Jeera Rice Recipe in hindi | जीरा राइस.

जीरा राइस रेसिपी. इंडिया दुनिया का दूसरे नंबर का सबसे ज्यादा राइस की खेती करने वाला देश है, इंडिया मैं हर साल लगभग 155.682 मिलियन मेट्रिक टन से भी ज्यादा चावल की खेती की जाती है, और दक्षिण भारत (South India) के लोग तो चावल को ही सबसे ज्यादा खाना पसंद करते है. दक्षिण भारत मैं लोग पारम्परिक (Authentic recipe) तरीके से सुबह के नास्ते (Break fast) से लेकर रात के डिनर तक सब डिश चावल से ही बनाते है, दक्षिण भारत के अलावा पंजाब मैं भी चावल की खेती होती है.

जीरा राइस बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:

उबले हुए चावल पकाने के लिए आवश्यक सामग्री:
200 ग्राम चावल (Rice).
1 छोटा चम्मच (Oil).
1.5 लिटर पानी (Water).

No comments

Powered by Blogger.