पिज्जा परांठा – Pizza Paratha

आज हम आपके लिए पिज्जा परांठा रेसिपी Pizza Paratha Recipe लाए हैं। पिज्जा Pizza का नाम सुनते ही आजकल के बच्चों के मुंह से बस एक ही शब्द निकलता है- सो यमी। लेकिन रोज-रोज एक ही चीज खाना न तो ठीक है और न ही सम्भव। इससे बचने के लिए पिज्जा परांठा Pizza Paratha एक बेहतर ऑप्शन है। पिज्जा और परांठा के मिश्रण से बना पिज्जा परांठा Pizza Paratha खाने में बहुत स्‍वादिष्‍ट होता है। तो फिर देर न करें, झटपट पिज्जा परांठा बनाने की विधि नोट करें और इसे आज ही ट्राई करें। हमें आशा है पिज्जा परांठा रेसिपी Pizza Paratha Recipe आपको जरूर पसंद आएगी।

आवश्यक सामग्री :
  • मैदा_Flour – 400 ग्राम,
  • तेल_Oil – 04 बड़े चम्मच,
  • शक्कर_Sugar – 02 बडे चम्मच,
  • खमीर_Dry active yeast – 02 बड़ा चम्मच।

    भरावन की सामग्री-



  • बंद गोभी_Cabbage – 02 कप (बारीक कटा हुआ),
  • शि‍मला मिर्च_Capsicum – 02 (बारीक कटा हुआ),
  • बेबी कॉर्न_Baby corn – 03 (बारीक कटे हुए),

2 comments:

Powered by Blogger.