Kachori Idli Recipe in Hindi | कचोरी इडली | South Indian Food.

Kachori Idli Recipe in Hindi | कचोरी इडली | South Indian Food.


कचोरी इडली (Kachori Idli) एक अनोखी और अलग तरह की साउथ इंडियन इडली की रेसिपी है जो साधारण इडली से बहोत ही हटकर होती है. जैसा की आप सभी जानते है इडली और डोसा पुरे विश्वभर में लोकप्रिय और प्रचलित है और लोग बड़े चाव से उन्हें खाते है. लेकिन इन दोनों के कई अलग प्रकार होते है जो हर जगह खाने को नहीं मिलते साउथ इंडिया के सिवाए. तो चलिये आज बनाते है यह बेहतरीन इडली को कुछ आसान तरीके से.

मुख्य रूप से इस इडली कचोरी (Idli Kachori) को इडली बेटर, तुवर दाल, ताज़े नारियल और कुछ मसालों से बनाया जाता है. बनाने में यह बहोत ही आसान होती है साथ ही साथ कुछ ही मिनटों में बन भी जाती है. इस फ़ास्ट फ़ूड रेसिपी (Fast Food Recipe) को आप सुबह के नाश्ते या शाम के स्नैक्स के तौर पर बनाकर ताज़े नारियल की चटनी के साथ खा सकते है. अगर आपको साउथ इंडियन फ़ूड (South Indian Foods) पसंद हो तो आप एक बार इस झटपट कचोरी इडली (Quick Kachori Idli) को अपने घर बनाए तो यक़ीनन आपको यह पसंद आएगी.

स्वादिष्ट होने के साथ-साथ यह स्ट्रीट फ़ूड रेसिपी (Street Food Recipe) बहोत ही पोषनीय और स्वास्थ्यवर्धक भी होती है. आप यहाँ इस उम्दा और स्वादिष्ट इडली की रेसिपी को क्रमशः एक के बाद एक आसान चरण के साथ पाएंगे जिसे पढ़कर बिना किसी कठिनाई के अपने घर बना पाएंगे. इसके साथ-साथ आपको भरवां इडली, इडली चाट, रवा इडली, रसप्राइस इडली, फ्राइड इडली, पाँव भाजी डोसा, अड़ई डोसा, जिनी डोसा जैसी कई और साउथ इंडियन रेसिपीज भी पसंद आएँगी.

: inherit; font-variant-numeric: inherit; font-weight: 500; line-height: 34px; margin: 0px; padding: 0px; vertical-align: baseline;"> कचोरी इडली बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:

आवश्यकता अनुसार इडली बटर (Idli Batter).
50 ग्राम दरदरे क्रश किये हुए तुवर दाल के दाने (Split Red Gram).
1 बड़ा चम्मच कसा हुआ फ्रेश नारियल (Fresh Coconut).
1 बड़ा चम्मच अदरक लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट (Ginger Garlic Chilli Paste).
1 छोटा चम्मच सोंफ (Fennel Seeds).

No comments

Powered by Blogger.